20 Apr 2024, 00:17:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

NTA NEET 2021: जानिए, कब जारी होगा नीट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 2 2021 4:41PM | Updated Date: Jun 2 2021 4:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। NTA जल्द ही NEET आवेदन फॉर्म 2021 जारी करेगा। परीक्षा 01 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। NEET 2021 का आवेदन फॉर्म ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। देश में यूजी चिकित्सा और संबंधित कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है । राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 और इंफॉर्मेशन बाउचर रिलीज करेगी। इस बात की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। एनटीए ने नीट 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in एक्टिवेट कर दी है। स्नातक और डेंटल कार्यक्रमों के लिए नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त का होना है। यह परीक्षा 11 भाषाओं में होगी। इस बात की घोषणा एनटीए ने 12 मार्च को की थी। नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का बारहवीं पास होना अनिवार्य है। बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय वाले अभ्यर्थी नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन के पात्र होंगे। कर्नाटक: सीबीएसई के बाद अब क्या राज्य बोर्ड भी रद्द करेगा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं? NEET की परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाती हैं। इस साल यह परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। आवेदकों की संख्या के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। हर साल, 15 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवार NEET के लिए उपस्थित होते हैं।
 
एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी एनईईटी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार आवेदन पत्र निकल जाने के बाद, पात्रता मानदंड वाली सूचना विवरणिका, परीक्षा प्रारूप भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि एनटीए ने अभी तक नीट परीक्षा के लिए जारी होने वाले आवेदन पत्र की रिलीज डेट जारी नहीं की है और न ही इस संबंध में कोई घोषणा की गई है। लेकिन, आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि नीट इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही जारी होगा। जिसमें परीक्षा की तारीख, सिलेबस, एलिजिबिलिटी आदि की जानकारी होगी। शिक्षा मंत्रालय पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम में कमी के बावजूद मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। नीट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को पासपोर्ट आकार की स्कैन फोटो, स्कैन हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन की गई छवि के साथ नीट आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »