नई दिल्ली। बाइक निर्माता Yezdi की ओर से भारतीय बाजार में नई Adventure बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
यज्दी की ओर से भारत में नई एडवेंचर को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में जावा और यज्दी की अन्य बाइक्स की तरह ही इंजन दिया गया है। साथ ही कई और अपडेट भी किए गए हैं।
Yezdi की Adventure बाइक में कंपनी ने अपडेटिड 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 का इंजन दिया है। जिससे इसे 29.6 पीएस की पावर और 29.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। खास बात यह है कि इसकी पावर पहले के मुकाबले 0.7 पीएस कम हो गई है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है
राइडिंग मोड्स के साथ मिलती है 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस
नई Yezdi Adventure बाइक में राइडर को कई मोड्स मिलते हैं। साथ ही यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, स्विचेबल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को ग्लेशियर वाइट, मेग्नाइट मेरून, वोल्फ ग्रे, टॉर्नेडो ब्लैक रंग में लाया गया है।
कीमत 2.।0 लाख रुपये से शुरू
बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके टॉर्नेडो ब्लैक रंग की है। 2.13 लाख रुपये में मेग्नाइट मेरून, 2.16 लाख रुपये में वोल्फ ग्रे और 2.20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ग्लेशियर वाइट रंग में खरीदा जा सकता है।
हीरो, होंडा और रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक्स से मुकाबला
Yezdi Adventure को एडवेंचर बाइक सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स, होंडा सीबी 200एक्स और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसी बाइक्स के साथ होगा।