06 Dec 2023, 19:26:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

iPhone 15 को टक्‍कर देने आ रहा Pixel 8, ये होगी कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 30 2023 7:35PM | Updated Date: Sep 30 2023 8:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Google Pixel 8 Series लॉन्च होने वाली है, इस अपकमिंग सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को उतारा जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च से पहले पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो की कीमतों को लेकर संकेत मिलने लगे हैं, आपको भी अगर पिक्सल स्मार्टफोन्स पसंद हैं और आप भी नए पिक्सल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आइए आपको लीक हुई कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. Google Pixel 8 Series Launch Date की बात करें तो इस लेटेस्ट सीरीज को 4 अक्टूबर को उतारा जाएगा. इस बार पिक्सल 7 सीरीज की तुलना में पिक्सल 8 सीरीज की कीमत 100 डॉलर (लगभग 8317 रुपये) ज्यादा हो सकती है.
 
9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रिटेलर से इस बात के संकेत दिए हैं पिक्सल 8 को 699 डॉलर (लगभग 58141 रुपये) और पिक्सल 8 प्रो को 999 डॉलर (लगभग 83,094 रुपये) में उतारा जाएगा. भारतीय बाजार में गूगल पिक्सल 8 को 65 हजार से 70 हजार रुपये के बीच उतारा जा सकता है. वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 90 हजार रुपये से 95 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
 
कुछ समय पहले iPhone 15 को 79,900 रुपये की कीमत में उतारा गया है, देखा जाए तो पिक्सल 8 और आईफोन 15 दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में मामूली सा अंतर आपको देखने को मिलेगा. याद दिला दें कि पिक्सल 7 को 59 हजार और पिक्सल 7 प्रो को 84 हजार 999 रुपये में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था.
 
गूगल पिक्सल 8 सीरीज के अलावा भारत में Pixel Watch 2 की भी एंट्री होने वाली है. याद दिला दें कि पिछले साल गूगल ने पहली पिक्सल वॉच को 349 डॉलर (लगभग 29,028 रुपये) में उतारा था. लेकिन इस वॉच को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था लेकिन इस वॉच के अपग्रेड मॉडल पिक्सल वॉच 2 की भारत में एंट्री कंफर्म है. उम्मीद है कि पिक्सल वॉच 2 को भी 29 हजार रुपये में ही उतारा जा सकता है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »