29 Mar 2024, 12:43:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दुनिया का पहला 18GB रैम वाला Smartphone, जानें खूबियां और कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 26 2021 4:42PM | Updated Date: Nov 26 2021 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन की स्पीड के लिए प्रोसेसर के साथ-साथ रैम की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में जितनी अधिक रैम होगी फोन की परफोर्मेंस उतनी ही बेहतर होगी। वैसे तो बाजार में 12 जीबी रैम वाले कई फोन मौजूद हैं, लेकिन अब 18 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह दुनिया का पहला 18 जीबी रैम वाला फोन बताया जा रहा हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZTE Axon 30 Ultra के Aerospace Edition को लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला डिवाइस है, जिसमें 18GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
 
ZTE Axon 30 Ultra के Aerospace Edition में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडीआर 10प्लस को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें 144hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग को बेहतर बनाता है। जेडटीई के इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो 18 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा अन्य लेंस भी हैं। इन फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 6998 युआन (लगभग 82,068 रुपये) है। इसके अलावा ZTE Axon 30 Ultra वनिला एडिशन में 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 4698 yuan (करीब 55 हजार रुपये) रखी है। इस सीरीज के फोन कंपनी इस साल की शुरुआत में भी लॉन्च किए थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »