28 Mar 2024, 19:09:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉन्च हो गई टाटा की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 18 2021 5:58PM | Updated Date: Oct 18 2021 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ‘पंच’ लॉन्च की, जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने सोमवार को इसकी लॉन्चिंग पर बताया कि पंच में नवीनतम डायना-प्रो तकनीक आधारित 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस6 इंजन और 5स्पीड ऑटोमैटिक या मैनुअल गियर बॉक्स है। यह अल्फा आर्किटेक्चर आधारित कंपनी की पहली एसयूवी है। इसकी मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन एक लीटर में 18.82 किलोमीटर चलती है।
 
चंद्र ने बताया कि इसमें फ16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल), सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, दरवाजों पर क्लैडिंग के साथ क्लासिकल एसयूवी डिजाइन, व्हील आर्क, सिल क्लैडिंग, स्टाइलिश छत, ड्यूल टोन रूफ विकल्प (सफेद और काले रंग में), सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ प्रीमियम फैब्रिक सीट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट नॉब बॉडी कलर्ड एसी वेंट्स की सुविधा दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि चालक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, चालक सीट के लिए एंकर प्रीटेंशनर सुरक्षा बेल्ट, एबीएस, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, पेरिमीट्रिक अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर पंचर मरम्मत की किट जैसी सुविधाओं से लैस किय गया है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »