29 Mar 2024, 19:44:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सोना में 517 और चांदी में 623 रुपये की सात्पाहिक गिरावट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2021 1:56PM | Updated Date: Sep 12 2021 2:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के दबाव में घरेलू सर्राफा बाजार में सोना में 517 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 623 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहकि गिरावट रही। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 23.29 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1797.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 22.5 डॉलर प्रति औंस सस्ता होकर 1796.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर उतरकर 24.11 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
 
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 517 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 46830 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 489 रुपये गिरकर 46881 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। समीक्षाधीन अवधि में चांदी 623 रुपये सस्ती होकर 63942 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 488 रुपये फिसलकर 64257 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »