29 Mar 2024, 20:21:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगर आपके पास भी है राशन कार्ड तो जल्दी करा लीजिए यह काम, 4 महीने फ्री राशन सहित मिलेंगे ये फायदे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2021 12:01AM | Updated Date: Jul 26 2021 12:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमीर हो या गरीब राशन कार्ड सभी के लिए एक जरूरी कागज है। इसका इस्तेमाल राशन लेने के अलावा पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। इसलिए सभी के लिए राशन कार्ड बनवाना जरूरी होता है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी बनवा लें। सरकार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को अगले 4 महीने तक में फ्री राशन दे रही है। इस के तहत गरीबों को 5 किलो खाद्यान्न राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। 

इसके अलावा भी राशन कार्ड के कई फायदे हैं। भारत सरकार ने गरीबों को नवंबर तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है। इस योजना के जरिए देश के करीब 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है। इससे पलहे कोरोना की पहली लहर के दौरान भी सरकार ने राशन कार्ड के जरिए ही गरीबों को मुफ्त राशन दिया था।

राशन कार्ड के हैं कई फायदे

राशन कार्ड से मुफ्त राशन लेने के अलावा आप इसे एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और यह कार्ड पहचान पत्र की तरह भी काम करता है। बैंक, जमीन के कागजात, गैस कनेक्शन और कई अन्य कामों में भी आपका राशन कार्ड काम आता है। BPL वाले लोगों को ईलाज में भी राशन कार्ड का फायदा मिलता है। बच्चों को शिक्षा में भी इस कार्ड के जरिए छूट दी जाती है। आप इस कार्ड के जरिए वोटर आईडी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी बनवा सकते हैं।

किसको मिलता है BPL कार्ड

जिस परिवार की सालाना इनकम 27 हजार रुपये से कम होती है, उसके मुखिया के नाम पर गरीबी रेखा का राशन कार्ड जारी होता है। सालाना आय और भी कम होने पर अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है। वहीं जिस परिवार की सालाना आय 27 हजार से ज्यादा है वो APL कार्ड बनवा सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply online for ration card के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा। अब आपको आवेदन शुल्क देना पड़ेगा, जो 5 रुपये से 45 रुपये के बीच होता है। यह फीस जमा करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें। फील्ड वेरिफिकेशन में आपका आवेदन सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »