28 Mar 2024, 18:14:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Top 10 में से 6 कंपनियों में निवेशकों के 76,640 करोड़ डूबे, HDFC को सबसे ज्यादा नुकसान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2021 6:54PM | Updated Date: Jul 25 2021 9:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Sensex की Top  10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 76,640.40 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में HDFC Bank रहा। बीते सप्ताह BSE  का 30 शेयरों वाला Sensex 164.60 अंक नीचे बंद हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 43,578.8 करोड़ रुपये घटकर 7,97,422.67 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 13,004.7 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 9,543.39 करोड़ रुपये टूटकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये पर तथा कोटक महिंद्रा बैंक का 5,392.88 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,41,634.6 करोड़ रुपये पर आ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,184.3 करोड़ रुपये घटकर 13,34,579.7 करोड़ रुपये पर तथा एसबीआइ का 937.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,82,999.70 करोड़ रुपये रह गया।
 
इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,055.86 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,77,343.0 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आइसीआइसीआइ बैंक की बाजार हैसियत 11,370.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,639.08 करोड़ रुपये पर तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 6,436.35 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 11,88,153.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 3,190 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,000.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Top 10 कंपनियों की सूची में Reliance Industries पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Infosys, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, ICICI Bank, HDFC, SBI, Bajaj Finance तथा Kotak Mahindra Bank का स्थान रहा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »