29 Mar 2024, 18:11:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की ये 10 ट्रेनें, कहीं आपने भी तो इनमें बुक नहीं की थी टिकट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2021 4:17PM | Updated Date: May 18 2021 4:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना की वजह से इंडियन रेलवे पर भी असर पड़ा है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस की वजह से अभी लोग ट्रेन से यात्रा कम रहे हैं। ट्रेनों में घटती यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडियन रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। अब रेलवे कई रूट पर ट्रेनों की संख्या कम कर रहा है।

इसी क्रम में इंडियन रेलवे ने ईस्टर्न रेलवे की 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है, जिसमें पुरी, सियालदाह, कोलकाता, हावड़ा रूट की ट्रेनें शामिल हैं। अगर आप इस रूट पर यात्रा करने वाले थे या इन ट्रेनों में आपकी टिकट थी, तो आपको ध्यान रखने की जरूरत है। हम आपको बता रहे हैं कि इन 10 ट्रेनों में कौन-कौनसी ट्रेनें शामिल हैं, जिनका संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

इन 10 ट्रेनों में कई ट्रेनों का संचालन 20 मई तो कई ट्रेन 21 मई, 19 मई, 24 मई, 25 मई से चलना बंद हो जाएगी। नीचे देखें सभी ट्रेनों के नाम और कब से इनका संचालन बंद होने वाला है…

1. सियालदाह-न्यू जलपाईजुड़ी स्पेशल- 20 मई 2021

2. न्यू जलपाईजुड़ी- सियालदाह- 21 मई 2021

3. सियालदाह- पुरी स्पेशल- 19 मई 2021

4. पुरी- सियालदाह स्पेशल- 20 मई 2021

5. कोलकाता- हल्दीबारी स्पेशल- 20 मई 2021

6. हल्दीबारी-कोलकाता स्पेशल- 21 मई 2021

7. कोलकाता- सिलघाट स्पेशल- 24 मई 2021

8. सिलघाट-कोलकाता स्पेशल- 25 मई 2021

9. हावड़ा- बालुरघाट स्पेशल- 19 मई 2021

10. बालुरघाट-हावड़ा स्पेशल- 19 मई 2021

चलाई थीं 34 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने 34 स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्तार कर दिया है। यानी ये ट्रेनें फिलहाल बंद नहीं हो रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »