29 Mar 2024, 02:50:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सेविंग अकाउंट पर चाहिए ज्यादा ब्याज, तो इन बैंकों में खोलें अकाउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2020 12:34AM | Updated Date: Aug 11 2020 12:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इन दिनों अगर आप बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि किस बैंक में अकाउंट खोलना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। क्योंकि ऐसे कई बैंक हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी से भी ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। बिना ब्याज दर का पता किए किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी, 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर सालाना 5.5 फीसदी, 10 लाख से 5 करोड़ रुपए तक की राशि पर सालाना 7 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

IDFC फर्स्ट बैंक : इसमें 1 लाख या उससे कम की जमा पर 6 फीसदी और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ या उससे कम की जमा पर 7 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक : बैंक में 1 लाख रखने पर 4.5 फीसदी, 1-50 लाख पर 5.5 फीसदी और 50 लाख से 5 करोड़ रुपए पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : इसमें 5 लाख रुपए तक की राशि पर 4 फीसदी, 5 लाख से 50 लाख रुपए तक की राशि पर 5.50 फीसदी, 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक की राशि पर सालाना 6.75 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि पर सालाना 7 फीसदी का ब्याज मिलता है।

RBL बैंक : बैंक में 10 लाख रुपए रखने पर 4.75 फीसदी, 10 से 3 करोड़ तक की रकम पर 6 फीसदी और 3 से 5 करोड़ पर 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यानी RBL बैंक सेविंग अकाउंट पर 6.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी,1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर 6.25 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

इंडसइंड बैंक : इसमें सेविंग अकाउंट पर 6 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। 1 से 10 लाख तक जमा पर 5 फीसदी और 1 लाख से कम जमा पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा जमा पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

यस बैंक : 1 लाख से कम जमा पर 4 फीसदी और 1 से 10 लाख तक जमा पर 5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा जमा पर 6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक : कोटक महिंद्रा बैंक 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट : पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलने पर आपको 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। इस पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर 3 महीनों में की जाती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »