28 Mar 2024, 18:33:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग और एयर कंडीशनिंग पर दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2020 7:32PM | Updated Date: Feb 27 2020 7:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग  और एयर कंडीशनिंग उद्योग पर आधारित दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी तीन दिवसीय प्रदर्शनी गुरूवार को ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गयी जिसमें बेल्जियम, चेक गणराज्य, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ताईवान, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, यूक्रेन और अमेरिका सहित 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग  और एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (आइशर) और न्यूरंबर्ग  मेस्से इंडिया द्वारा आयोजित ‘एकरेक्स इंडिया’ को यह 21 वां संस्करण 29 फरवरी तक चलेगा।
 
आइशर के अध्यक्ष विक्रम मूर्ति  ने कहा कि इसमें स्वच्छ हवा और आईएक्यू से संबंधित ‘शुद्ध वायु दीर्घ आयु ’शीर्षक से एक लाइव प्रदर्शनी प्रदर्शित की गयी है  जिसमें नए बनाये जा रहे घरों को डिजाइन करने की उन्नत तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए और उनको सपोर्ट देने वाले तथा नेचुरल वेंटिलेशन देने वाले मैकेनिकल सिस्टम दिखाये जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में 350 से अधिक कंपनियां भाग ले रहीं है और इसमें 30 हजार से अधिक उद्यमियों एवं कारोबारियों के आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि इसमें आने वाले उद्यमियों और कारोबारियों को यह जानकारी दी जाएगी कि कैसे मैकेनिकल साधनों और एचवीएसी सिस्टम के माध्यम से इनडोर स्रोतों से आने वाले इनडोर वायु जनित प्रदूषकों को समाप्त या डाइल्यूट किया जा सकता है और यह कैसे दूषित पदार्थों के स्तर को कम करता है और आईएक्यू में सुधार करता है। एकरेक्स इंडिया के अध्यक्ष सुशील के चौधरी ने कहा कि प्रदर्शनी का एक विशिष्ट शो-एंड-टेल  फॉर्म विशेष एसवीडीए लाइव एक्सपीरियंस सेंटर है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »