29 Mar 2024, 21:08:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2020 1:08PM | Updated Date: Feb 22 2020 1:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Transsion Holdings के सब-ब्रांड Tecno ने अभी Tecno Camon 15 सीरीज लॉन्च की है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये हैं Tecno Camon 15 और Tecno Camon 15 Pro। दोनों फोन कैमरा-सेंट्रिक डिवाइस हैं जो भारत के मिड-बजट ग्राहकों लिए नाईट टाइम और डे टाइम फोटोग्राफी करने के लिए अच्छे विकल्प हैं। स्मार्टफ़ोन इसे एक L सुपर नाइट लेंस ’के साथ लॉन्च किया है जो डीएसपी एआई चिप द्वारा संचालित होगा। इसकी मदद से आप बेहतरीन नाईट फोटोज ले सकते हैं।

Tecno Camon 15- Tecno Camon 15 में 6.55-इंच का डॉट इन-पंच डिस्प्ले है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ऑल-डे बैटरी लाइफ के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉकिंग की भी सुविधा है। Tecno Camon 15 में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस है। यह 5-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ है। पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए QVGA डेप्थ-सेंसिंग लेंस है। सुपर नाइट शॉट लेंस में एक ½-इंच सेंसर में f / 1.79 बड़े एपर्चर, AI इमेज सिंथेसिस की सुविधा है। ब्रांड पिक्सेल करेक्शन, लाइट ऑप्टिमाइजेशन और बहुत कुछ बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का वादा करता है। फ्रंट में पंच-होल 16-मेगापिक्सल का लेंस है।

Tecno Camon 15 प्रो- Tecno Camon 15 Pro में 2340 x 1080 रिज़ॉल्यूशन वाला FHD + डिस्प्ले है। यह फोन 91.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो पेश करता है। Tecno Camon 15 Pro में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 2.35Ghz ऑक्टा-कोर P35 प्रोसेसर मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि Tecno Camon 15 Pro में 4,000mAh की छोटी बैटरी है। इस वेरिएंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉकिंग की भी सुविधा है। Tecno Camon 15 Pro में पीछे की तरफ एक समान क्वाड-कैमरा सेटअप है। 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लेंस है। यह 5-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ है। पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए QVGA डेप्थ-सेंसिंग लेंस है। सुपर नाइट शॉट लेंस में एक ½-इंच सेंसर में f / 1.79 बड़े एपर्चर, AI मेज सिंथेसिस की सुविधा है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »