मुंबई। अभिनेता वैभव तत्ववादी ने अपनी आगामी फिल्म अ वेडिंग स्टोरी को जमीन से जुड़ी हुई फिल्म बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वजह से उन्हें इस फिल्म को स्वीकार करने में दिक्कत नहीं हुई। बाजीराव मस्तानी फिल्म से सुर्खियों में आए अभिनेता वैभव ने इस फिल्म के बारे में बताया, जब निर्देशक अभिनव पारीक और लेखक शुभो शेखर भट्टाचार्जी ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया, मैं तुरंत हां कह दिया। यह एक अद्भुत जमीन से जुड़ी हुई फिल्म है और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इस फिल्म की कहानी गरुड़ पुराण में बताए गए पंचक के इर्द-गिर्द घूमती है।
उन्होंने कहा, इस कहानी की गहराई ने मुझे इसकी ओर खींचा। हालांकि यह एक हॉरर फिल्म है, इसमें और भी बहुत कुछ है। जो लोग रोमांटिक ड्रामा या भावनात्मक गहराई वाली फिल्में पसंद करते हैं, उनके लिए इस फिल्म में भरपूर ड्रामा और खूबसूरत लव स्टोरी है। इसलिए अगर हॉरर आपको पसंद नहीं भी है, तो भी इसमें आनंद लेने के अन्य तत्व हैं और जो लोग हॉरर पसंद करते हैं, उन्हें यहां बहुत कुछ मिलेगा।
अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, मेरा किरदार, विक्रम नैन, चंचल व्यक्तित्व का है, जो हमेशा केंद्र में रहता है। वह एक पंजाबी है, जो देहरादून में जन्मा और पला-बढ़ा है और चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
उन्होंने कहा, यह किरदार मेरी असली जिंदगी के बिलकुल विपरीत है, मैं एक शांत और अंतर्मुखी व्यक्ति हूं। सुपरनैचुरल जॉनर फिल्म उद्योग में लोकप्रिय है, लेकिन मुझे लगता है कि पंचक अपने अनोखे कांसेप्ट के कारण अलग है। मैं फिल्मों की तुलना करना पसंद नहीं करता, क्योंकि हर फिल्म की अपनी कहानी होती है, और मुझे यकीन है कि हमारी फिल्म दर्शकों से अपनी तरह से जुड़ जाएगी।
मुक्ति के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में वैभव ने कहा, मुक्ति के साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं और हम तुरंत एक-दूसरे के दोस्त हो गए। मुझे विश्वास है कि हमारी दोस्ती परदे पर बेहतरीन केमिस्ट्री में तब्दील होगी।ए वेडिंग स्टोरी में अक्षय आनंद और राजोशी बरुआ उर्फ पिलो विद्यार्थी भी हैं। यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।