नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस ने श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और बाकी स्टार कास्ट के स्टारडम को और बढ़ावा दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ये हॉरर-कॉमेडी मूवी टिकट विंडो पर रुकने का नाम नहीं ले रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस के बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म ने धुआंधार रफ्तार से खूब नोट छापे हैं।
2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' में चंदेरी गांव में एक महिला भूतनी का आतंक दिखाया गया था, जो सिर्फ मर्दों को ही अपना निशाना बनाती है। जबकि, इस बार सरकटे के आतंक ने चंदेरी की महिलाओं की जिंदगी में तूफान मचा दिया। लेकिन थिएटर में बैठ कर इस फिल्म को देखने गई ऑडियंस को सरकटे का आतंक और उससे निपटने के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और उनकी टीम के पैंतरे काफी पसंद आए।
अमर कौशिक की डायरेक्टोरियल 'स्त्री 2' ने 327 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ओवरसीज कलेक्शन 70 करोड़ तक पहुंच चुका है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़ें शेयर किए हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
इंडिया ग्रॉस बॉक्स ऑफिस 386 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन 70 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456 करोड़
फिल्म ने शुरुआती 8 दिनों में 308 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, 9वें दिन 'स्त्री 2' के हिस्से में 19.3 करोड़ और जुड़ गए हैं। जिस रफ्तार से मूवी का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 500 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन का आंकड़ा टच कर लेगी।