अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में शादी की थी। बी-टाउन के सबसे फेमस और पसंदीदा कपल्स में से एक राजकुमार और पत्रलेखा अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं एक्ट्रेस ने राजकुमार राव के बर्थडे 31 अगस्त को पिछले साल एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद से उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहों सामने आने लगी थी। अब लंब समय के बाद राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी है।
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की, एक्ट्रेस पत्रलेखा ने बताया कि उन्हें बहुत गुस्सा आया था जब सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में पता चला था। राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर खुलाकर बात करते हुए कहा है कि, 'मेरा पेट फूला हुआ रहता है, लेकिन लोगों को लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। कितनी बार ऐसा हुआ है कि मैं फोटोज पोस्ट करती हूं और उसमें मेरा पेट फूला हुआ दिखता है, लेकिन अब उन लोगों को कौन समझाए कि मुझे हर महीने... कुछ दिनों तक ऐसा होता है जब मेरी तबीयत खराब होती है।'
पत्रलेखा ने आगे कहा, 'पहले मैं इन चीजों से परेशान रहती थी, लेकिन फिर मैंने लोगों के कमेंट पढ़ना बंद कर दिए। अब मुझे इन सब चीजों की परवाह नहीं है। मैं अपनी हर तरह की तस्वीरें पोस्ट करती हूं, लेकिन कमेंट नहीं पढ़ती।' उन्होंने कहा कि, 'एक समय ऐसा भी था जब मैं प्रेग्नेंसी की अफवाह सुनकर तंग आ गई थीं और फिर कुछ समय बाद मैंने इस तरह की बातों पर रिएक्ट करना बंद कर दिया। एक बार फिर से बता दूंगी कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।'
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 15 नवंबर, 2021 को शादी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, आज हमारी शादी हो गई, मेरे हमसफर, मेरे सबसे अच्छे दोस्त अब मेरे पति बन गए हैं।' बता दें कि दोनों कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम कर चुके हैं।