हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब इसके रिलीज होने में ज्यादा समय भी नहीं बचा है। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। अब फिल्ममेकर्स ने दर्शकों की इस एक्साइटमेंट में और इजाफा कर दिया है। फिल्म को लेकर ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर फैन्स खुश हो जाएंगे। दरअसल मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। अब 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म आप 14 अगस्त को ही देख पाएंगे।
‘स्त्री 2’ के मेकर्स दिनेश विजान, जियो स्टूडियो और अमर कौशिक 14 अगस्त को ही नाइट शो का प्लान बना रहे हैं। यानी अब दर्शक फिल्म को एक दिन पहले ही देख पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी, जो 14 अगस्त को शाम 7;30 बजे के बाद शुरू होगी। इससे पहले इस तरह के नाइट शो विजान की पिछली फिल्म ‘मुंज्या’ के लिए भी रखे गए थे, जिसमें आधी रात को स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।
ये स्पेशल स्क्रीनिंग देशभर में की जाएगी, जिसके लिए लिमिटेड टिकट ही होंगे। 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की ‘वेदा’ भी रिलीज होगी। ‘स्त्री 2’ का क्लैश इन फिल्मों से देखने को मिलेगा। ऐसे में 14 अगस्त को नाइट शो और स्पेशल स्क्रीनिंग रखने से कहीं न कहीं फिल्म को फायदा जरूर होगा। बताया जा रहा है कि इसके टिकट जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद होंगे।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म है। इसमें पहले ‘स्त्री’ , ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी एक बार फिर अपने कॉमिक अंदाज से हंसाने आ रहे हैं। इसमें वरुण धवन का भी कैमियो देखने को मिलेगा। वरुण का कैमियो ‘मुंज्या’ में भी था। ‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उसमें भी श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। इस बार फिल्म में सिर कटा का आतंक दिखाया जाएगा। ‘स्त्री 2’ के तीन गाने पहले ही आ चुके हैं।