नई दिल्ली। अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा तब्बू ने अपने कंधों पर उठाया हुआ है। एक्ट्रेस लगातार इसे लेकर इंटरव्यू में बात कर रही हैं। फिल्म को पहले दिन बहुत खास रिस्पॉन्स क्रिटिक्स से नहीं मिला था। वहीं अब इसका ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो बता रहा है कि 'औरों में कहां दम था' को दर्शकों ने भी ज्यादा प्यार नहीं दिया है।
'औरों में कहां दम था', एक्टर तब्बू और अजय देवगन की साथ में 10वीं फिल्म है। माना जा रहा था कि दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री सिनेमाघरों में आग लगा देगी। हालांकि ऐसा कुछ हुआ तो नहीं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने शुक्रवार को महज 2 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है।
इससे पहले अजय देवगन की फिल्म 'ऑल द बेस्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कम कमाई की थी। 2009 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1।82 करोड़ रुपये कमाए थे। हाल ही में आई एक्टर की फिल्म 'मैदान' और 'शैतान' के ओपनिंग डे कलेक्शन से तुलना की जाए तो भी 'औरों में कहां दम था' की ओपनिंग उनके कलेक्शन से बेहद दूर है। 'मैदान' ने पहले दिन 7।25 करोड़ और 'शैतान' ने 15।21 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
पिछले महीने रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' से भी खराब ओपनिंग अजय देवगन की नई फिल्म को मिली हैं। 'सरफिरा' ने 2।4 करोड़ रुपये की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर की थी। 'औरों में कहां दम था' को उसकी ओरिजिनल रिलीज डेट से पोस्टपोन करने के बाद 2 अगस्त को रिलीज किया गया है। इसे पहले 5 जुलाई को रिलीज होना था। लेकिन प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि एडी 2898' को देखते हुए इसे टाल दिया गया। अब लगता है कि इस फैसले का फायदा मेकर्स को नहीं मिला है।
'औरों में कहां दम था' का क्लैश जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' से हुआ है। इस मूवी का भी हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत खास नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'उलझ' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1।1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये थिएटर में रिलीज होने वाली जाह्नवी कपूर की 5वीं फिल्म है। वहीं 2024 में रिलीज होनी वाली एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज हुई थी, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। देखना होगा कि दोनों फिल्में आगे क्या कमाल करती हैं।