नई दिल्ली। मिर्जापुर 3 में दिव्येंदु शर्मा को मिस कर रहे उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म लाइफ हिल गई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। क्या कभी आपने सोचा है कि एक बिखरा हुआ परिवार साथ आता है तो क्या होता है? जाहिर है बहुत सारा उठापटक और बहस। विनय पाठक, कुशा कपिला और दिव्येंदु जैसे सितारों से सजी लाइफ हिल गई उसी का एक उदाहरण है। यह एक कॉमेडी सीरीज है जोकि डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
सीरीज में दिव्येंदु ने देव का किरदार निभाया है जबकि कुशा कपिला ने उनकी बहन कल्कि का किरदार निभाया है। दो मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत दिव्येंदु और कुशा के अमीर दादा (कबीर बेदी) के साथ होती है जोकि उन्हें एक चैलेंज देते हैं। दादाजी होटल गुड मॉर्निंग वुड्स विला के मालिक हैं। चुनौती ये है कि जो भाई-बहन होटल को नया रूप देने में सबसे सफल साबित होगा उसे अपने दादा की पूरी संपत्ति विरासत में मिलेगी।
दोनों भाई बहन मिलकर होटल को नया बनाने में जुट जाते हैं। इसके लिए कई सारा स्टाफ हायर करते हैं और कई अलग-अलग दांव पेच लगाते हैं। इस काम में उनके सामने काफी सारी मुश्किलें भी आएंगी। इनके बीच आपसी उठा पटक भी होगी जिसे देखकर आपको हंसी आएगी। किचन में मोटे-मोटे चूहे हो जाते हैं जिसकी शिकायत कुशा स्टाफ से करती है। इस पर स्टाफ कहता है कि मैडम आपने एक चूहे को ही तीन बार देख लिया होगा।
स्थिति तब बिगड़ती है जब एक लोकल मीडिया आउटलेट रिपोर्ट करता है कि होटल भूतिया है। इसके बाद दिव्येंदु और कुशा होटल की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं। वीडियो के अंत में कुशा कहती हैं,"प्यार और जंग में सब कुछ जायज है और यह अपनों के बीच की जंग है।" सीरीज में मुक्ति मोहन दिव्येंदु के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये कॉमेडी सीरीज 9 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।