शाहरुख खान देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं। भारत के बाहर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ह्यू जैकमैन हॉलीवुड एक्टर हैं। उनकी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वो इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। इस बातचीत में उनसे कई सवाल पूछे गए, जिसके जवाब में उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की है। शाहरुख और ह्यू जैकमैन का रिश्ता खास है।
दोनों पहले भी एक-दूसरे से मिल चुके हैं।इंटरव्यू में ह्यू जैकमैन से पूछा गया कि अगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिले तो वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे? इसके जवाब में ह्यू ने कहा, “पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान से मेरी काफी बातचीत हुई है। इसलिए मुझे नहीं पता, शायद किसी दिन…” ह्यू के इस बात से ये साफ हो गया है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो शाहरुख के साथ काम करना चाहेंगे।
ह्यू जैकमैन और शाहरुख का रिश्ता खास है। साल 2011 में शाहरुख ने उन्हें ‘FICCI फ्रेम्स’ में ‘एक्सीलेंस इंटरनेशनल ऑनर’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था। इस अवॉर्ड फंक्शन को करण जौहर ने होस्ट किया था। उस वक्त ह्यू ने करण से कहा था कि अगर वो ‘माई नेम इज खान’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं तो शाहरुख के रोल में उन्हें कास्ट करें क्योंकि शाहरुख बिजी होंगे। इसके साथ ही उन्होंने मजाक में ये भी कहा था कि उनकी फिल्म का नाम ‘माई नेम इज ह्यू जैकमैन एंड आई एम नॉट अ टूरिस्ट’ होगा। उस वक्त शाहरुख की फिल्म ‘रा वन’ भी रिलीज होने वाली थी। ह्यू ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म का प्रोमो करीब 29 बार देखा है।
ह्यू इससे पहले भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शाहरुख का जिक्र कर चुके हैं। साल 2011 के बाद साल 2017 में वो ‘लोगान’ के प्रमोशन में बिजी थे। उस समय उनसे पूछा गया था कि अगर उनके बाद कोई और वूल्वरिन का रोल करे तो उनका क्या कहना है। उनका मानना था कि उनके अलावा शाहरुख खान ये रोल कर सकते हैं।