बॉलीवुड स्टार्स की शादियों में खूब ताम-झाम होता है। इनके वेडिंग ड्रेस से लेकर वेडिंग वेन्यू की सजावट, मेन्यू सहित सब खास होता है। जब ये सेलिब्रिटी इतना कुछ खास रखते हैं तो अपने वेडिंग वीडियोग्राफर से कैसे समझौता कर लें। अपनी शादी को खास बनाने के लिए ये बेस्ट फिल्मर हायर करते हैं। इस बीच, अनुष्का-विराट, दीपिका-रणवीर, कैटरीना-विक्की और कियारा-सिद्धार्थ जैसे स्टार्स की वेडिंग को कवर करने वाले सेलिब्रिटी वेडिंग वीडियोग्राफर ने फिल्मी दुनिया के सितारों से जुड़े कई राजों पर से पर्दा उठाया है। हाई-प्रोफाइल सेलेब्स की वेडिंग में वीडियो फिल्मिंग करने वाले विशाल पंजाबी ने बॉलीवुड से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए।
उन्होंने डीजे सिम्ज के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए विशाल ने एक ऐसे सेलिब्रिटी कपल से जुड़ा राज खोला, जिनका रिश्ता शादी के 2 महीने में ही मुश्किल में घिर गया। एक बड़े बॉलीवुड स्टार के बारे में बात करते हुए विशाल ने बताया कि कैसे ये एक्टर शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी के साथ चीट करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। एक्टर की बीवी ने उसे उसकी मेकअप वैन में उसकी फिल्म की एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था।
उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने कभी कोई ऐसी शादी कवर की है, जिनका बाद में तलाक हो गया। इसके जवाब में विशाल कहते हैं- 'एक सेलेब्रिटी के साथ ये हुआ था। उनकी शादी के दो महीने भी नहीं हुए थे और वह अपनी पत्नी को धोखा दे रहा था। उन्हें बॉलीवुड फिल्म के सेट पर अपनी मेकअप वैन में उनकी पत्नी ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। उनकी पत्नी ने उन्हें मेकअप वैन में एक एक्ट्रेस के साथ नेकेड पाया था। इसके बाद उन्होंने मुझसे अपनी शादी की फिल्म लेने से भी मना कर दिया।'
विशाल ने आगे बताया- 'मैं एक्टर को लगातार फोन कर रहा था, लेकिन वो कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद मैंने उनकी पत्नी को कॉल किया तो उन्होंने मुझसे कहा- 'माफ करिए, लेकिन मुझे अब ये वेडिंग फिल्म नहीं चाहिए।' इसके बाद मैंने उनके मैनेजर को कॉल किया, तो उसने कहा- 'ब्रो, मैन... ये नहीं हो रहा, हमें अब ये फिल्म नहीं चाहिए।' तब मुझे लगा- अब मैं क्या करू? क्या ये वेडिंग फिल्म नेटफ्लिक्स को बेंच दूं? उस समय, मैंने उनके साथ जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसमें एक्टर की ओर से 50 प्रतिशत पेमेंट शादी के पहले और 50 प्रतिशत पेमेंट वेडिंग फिल्म मिलने के बाद दिया जाना था। इस घटना के बाद, मैंने तय कर लिया कि अब से मैं पूरा पेमेंट पहले ही ले लूंगा, इसी के बाद शादी कवर करूंगा।'
बता दें, सेलेब्स की वेडिंग फिल्मिंग से पहले विशाल शाहरुख खान के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के लिए काम करते थे। उन्होंने किंग खान के साथ करीब 1 दशक तक काम किया, जिसके बाद उन्होंने वेडिंग फिल्मिंग का रुख कर लिया। अब तक विशाल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली जैसे तमाम बड़े सितारों की वेडिंग फिल्मिंग कर चुके हैं।