20 Apr 2024, 12:54:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

कलाकारों की सुरक्षा के लिए इस मानसून सत्र में विधेयक लायेंगे रवि किशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2021 6:18PM | Updated Date: Jul 15 2021 11:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन इस मानसून सत्र में कलाकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक लाने वाले हैं। 

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु होने वाला है। रवि किशन ने कहा कि कलाकार भी समाज के अभिन्­न अंग हैं और देश की उन्नति में कलाकारों का योगदान भी अहम होता है। इस बात को ध्­यान में रखते हुए हम मानसून सत्र में कलाकारों की सुर­क्षा के लिए विधेयक लायेंगे। यह विधेयक हर विधा के कलाकार यानी अभिनेता, गायक, पेंटर, म्यूजिशियन, डांसर आदि के लिए होगा, जो कला से जुड़े हैं।

रवि किशन ने कहा कि इस विधेयक में हर स्­तर के कलाकारों को मेडिकल फेसिलिटी, सस्ते दर पर आवास, पेंशन और सरकारी संस्थानों में नौकरी का प्रावधान होगा। यह बिल कलाकारों को सरकार की ओर से एक सपोर्ट होगा, जिसके बाद उनका जीवन स­तर सुधरेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और उन्­हें अपने देश के कलाकारों की भी चिंता है।मुझे लगता है कि अब नरेंद्र मोदी जी के विकास की मुख्यधारा में कलाकारों को जोड़ने का सही वक्त है और इसके लिए यह विधेयक अच्छी पहल साबित होगी। रवि किशन पूर्व में भी कलाकारों से जुड़ी समस्याओं को सदन के पटल पर उठाते रहे हैं और अब वे कलाकारों के लिए सदन में सुरक्षा बिल लेकर आ रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »