25 Apr 2024, 15:37:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

तापसी ने कविता के जरिये प्रवासी मजदूरों के दर्द को किया बयां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2020 4:23PM | Updated Date: Jun 12 2020 4:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक कविता के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के उस दर्द को आवाज दी है, जिनका सामना उन्होंने कोरोना काल में किया है। तापसी का कहना है कि यह महामारी देश के लिए वायरल इंफेक्शन से कहीं ज्यादा बदतर रही है। तापसी की कविता का शीर्षक 'प्रवासी' है जिसके वीडियो में लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उन तमाम मजूदरों की तस्वीरें हैं, जिनके दर्द को देखकर पूरा देश भावुक हो गया था। इन तस्वीरों को एनिमेशन का रूप दिया गया है।
 
वीडियो की शुरुआत 'हम तो बस प्रवासी हैं, क्या इस देश के वासी है' इन पंक्तियों के साथ होती है। दर्दभरी एनिमेटेड तस्वीरों के साथ तापसी बैकग्रांउड में अपनी आवाज में कविता पढ़ती रहती हैं। इसमें उन प्रवासियों की समस्याओं एवं परेशानियों को प्रस्तुत किया गया है, जो किसी इंसान के दिल को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है। तापसी ने लिखा ,‘‘तस्वीरों की एक श्रृंखला, जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं मिट पाएगी। ये पंक्तियां लंबे समय तक हमारे दिमाग में गूजेंगी। यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से भी बदतर रही।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »