29 Mar 2024, 17:21:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

11 साल पहले सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस जया प्रदा, हुआ खुलासा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2020 12:57AM | Updated Date: Apr 4 2020 12:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्‍बई। फिल्मी जगत में कई बार हम जिस तरह सितारों को पर्दे पर देखते हैं, उनकी जिंदगी उससे बिलकुल अपोजिट होती है। हम भूल जाते हैं कि रीयल और रील लाइफ में कितना फर्क होता है। वहीं खूबसूरती एक्ट्रेस जया प्रदा इनका जन्म आंध्र प्रदेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनका का वास्तविक नाम ललिता रानी है। जया के 58वें जन्म के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुने किस्से के बारे में बता करेंगे। उन्होंने एक लिटरेचर फेस्टिवल में जिंदगी के कठिन दौर के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने लिटरेचर फेस्टिवल में बताया था कि उनके ज़िंदगी में कई लोगों ने मदद की।
 
अमर सिंह डायलिसिस पर थे व उनके साथ एक्ट्रेस तस्वीरों को गलत ढंग से वायरल हुई। इसके बाद एक्ट्रेस खूब रोई थी वह इस घटना से इतनी आहत हुई कि उन्होंने आत्महत्या करने का प्लान बना लिया था। उस दौरान किसी ने एक्ट्रेस का साथ नहीं दिया, अच्छा होने के बाद केवल अमर सिंह ही उनके साथ नजर आए। बता दें जया ने वर्ष 2009 चुनाव में आजम खान पर अश्लील फोटोज़ फैलाने का आरोप लगाया था। जया प्रदा अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में कम ही बात करती हैं।
 
उन्होंने 1986 में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से विवाह किया, जया श्रीकांत की दूसरी पत्नी भी थीं श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा से तीन बच्चे हैं। उस वक्त जया प्रदा की विवाह से बहुत ज्यादा टकराव भी खड़ा हुआ था क्योंकि श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था व जया प्रदा से विवाह कर लिया था। कॅरियर की ऊंचाईयों तक पहुंचने के बाद जया प्रदा ने पॉलिटिक्स की ओर रुख किया. जया प्रदा 1994 में तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गईं। वर्ष 2000 में वो तेदेपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद वर्ष 2019 में जया ने बीजेपी का हाथ थामा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »