29 Mar 2024, 14:27:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

जूही चावला ने अपने बर्थडे पर फैंस से मांगा यह खास गिफ्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2019 3:28PM | Updated Date: Nov 12 2019 3:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला का कल यानि की 13 नवंबर को 52वां जन्मदिन है। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 में पंजाब में हुआ है। उनके पिता पंजाबी और मां गुजराती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जूही के पिता आईआरएस ऑफिसर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के बाद मॉडिलंग में करियर बनाया. मिस इंडिया जीतने के बाद 1984 में मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। वहीं अभिनेत्री इन दिनों सामाजिक सेवा से जुड़े कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। खास तौर पर वह पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसी के मद्देनजर अभिनेत्री ने खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाने का निश्चय किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सभी प्रशंसकों से अपने जन्मदिन के मौके पर उपहार स्वरूप पोधारोपड़ का हिस्सा बनने की गुजारिश की है। 
 
जूही ने कहा, 'हर साल मेरे जन्मदिन के अवसर पर बड़े प्यार से लोग मुझे उपहार, फूल या फिर कार्ड्स भेजते हैं। लेकिन इस साल मैं सबसे एक विनती करना चाहू्ंगी कि मुझे ऐसी कोई भी चीज नहीं चाहिए। मुझे सिर्फ एक चीज चाहिए और वह है, पेड़। अगर आपने पिछले दो-तीन महीनों से मेरा पेज फॉलो किया हो तो आप जान गए होंगे कि मैं कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट को समर्थन करती हूं।
 
जूही आगे कहती हैं कि इसके तहत अगले 12 साल में कावेरी की बेसिन में 200 करोड़ से भी अधिक पेड़ लगाने की कोशिश है। आप कृपया मेरे साथ आए और पेड़ लगाइए। 42 रुपये का एक पेड़,आप जितना चाहे लगाइए और जो दस लोग सबसे अधिक पेड़ लगाएंगे उनसे मैं अपने जन्मदिन (13 सितंबर) के मौके पर मिलूंगी। चलिए अपने ग्रह को जितना हो सके उतना हरा-भरा बनाए।'
जूही ने बताया, 'मैंने यह पहल नागरिकों के कल और हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य की है। हमारे बच्चों को भी स्वस्थ वातावरण, हरियाली से भरपूर ग्रह और स्वच्छ हवा का हक है। हम सभी को कहीं न कहीं से शुरुआत करनी होगी। हम कलाकार हैं, लोग हमसे प्यार करते हैं, हमारी प्रशंसा करते हैं और हमारा अनुसरण करते हैं। मैं इसे नेतृत्व करने और जागरूकता फैलाने के लिए आशीर्वाद के रूप में देखती हूं। मैं इसे अपनी जिम्मेदारी के रूप में लेती हूं। अगर मैं एक व्यक्ति को भी प्रेरित कर पाती हूं तो मैं अपने मकसद में सफल रहूंगी।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »