18 Apr 2024, 15:28:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

MP में कोरोना के 1528 नए मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार हुए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2020 12:32AM | Updated Date: Nov 21 2020 12:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1528 नए मामले सामने आने के बाद आज एक्टिव केस बढ़कर 10 हजार के पार हो गए। इसके अलावा नौ संक्रमितों की मृत्यु हुयी है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 31371 सैंपल की जांच में 1528 नए संक्रमित मिले। संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम 4Þ 8 रही। अब तक कुल 1,89,546 संक्रमित हुए और कुल 3138 व्यक्तियों की जान जा चुकी है।
 
आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 917 है और अब तक 1,76,006 व्यक्ति कोरोना को परास्त कर चुके हैं। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस 10402 हो गए हैं। यह संख्या कल तक 9800 थी। सक्रिय मामले सबसे अधिक इंदौर जिले में 2324, भोपाल में 2041, ग्वालियर में 745, जबलपुर में 682, खरगोन में 118, सागर में 270 और उज्जैन में 169 हैं। अन्य जिलों में भी सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में सबसे अधिक नए मामले भोपाल जिले में 378 दर्ज किए।
 
इसके अलावा इंदौर में 313, ग्वालियर में 96, जबलपुर में 58, खरगोन में 23, सागर में 45, उज्जैन में 22, शिवपुरी में 31, रतलाम में 76, रीवा में 46, बैतूल में 18 और विदिशा जिले में 39 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इन स्थितियों के बीच आज यहां उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को और अधिक जागरुक करने की आवश्यकता है, ताकि कोविड 19 संबंधी दिशानिर्देशों का बेहतर ढंग से पालन कराया जा सके। मध्यप्रदेश में कोरोना के प्रकोप को पूरे आठ माह हो चुके हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »