18 Apr 2024, 12:34:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

'आइटम' वाले बयान पर हंगामा - इमरती देवी बोलीं - कमलनाथ को पार्टी से निकाले सोनिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2020 1:02PM | Updated Date: Oct 19 2020 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उस वीडियो के कारण विवादों में घिर गए हैं, जिसमें वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी एक महिला प्रत्याशी के लिए कथित रूप से 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। इस टिप्पणी पर बीजेपी के बाद खुद इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। इसके साथ ही इमरती देवी ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है।
 
बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा, 'अगर मैं गरीब परिवार में पैदा हुई तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी, जो एक मां भी हैं, से अपील करना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में न रखें। अगर महिलाओं के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो कोई भी महिला कैसे आगे बढ़ सकती है?।'
 
गौरतलब है कि राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा, 'डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?' इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से 'इमरती देवी', 'इमरती देवी' कहने लगती है। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, 'मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है? ये क्या आइटम है?'
 
इस पर वहां मौजूद जनता ने खूब तालियां बजाई और कमलनाथ हंसते हुए मंच से दोहराते रहे, 'ये क्या आइटम है? सुरेश राजे जी का साथ दीजिएगा।' इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महिला के लिए कमलनाथ ने 'आइटम' जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है। चौहान ने ट्वीट किया, 'कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे 'भूखा-नंगा' कहा और एक महिला के लिए आपने 'आइटम' जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »