19 Apr 2024, 15:02:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अस्पताल से घर आए मध्यप्रदेश पुलिस के 9 कोरोना योद्धा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2020 12:40AM | Updated Date: Apr 24 2020 12:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के नौ जांबाज कोरोना को हराकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर आ चुके हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय भोपाल जिले के 30 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक 9 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर आ चुके हैं। कोरोना को हराकर लौटे जवानों का कहना है कि संक्रमित हो जाने का पता चलने पर हम जरा भी नहीं घबराए। हमने अपना मनोबल ऊँचा बनाये रखा और चिकित्सकों की सलाह का पूर्णत: पालन किया।

फलत: हम कोरोना को मात देने में सफल रहे। पुलिस के इन जांबाजों का हौसला देखकर मध्य प्रदेश पुलिस के अन्य जवानों के मनोबल में और इज़ाŸफा हुआ है। मध्यप्रदेश पुलिस के जो पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं, उनमें आरक्षक वीरेन्द्र चौधरी थाना ऐशबाग, प्रधान आरक्षक सातवी वाहिनी कमलेश तिवारी, आरक्षक सादिक थाना टीटी नगर, प्रधान आरक्षक प्रभू दयाल अहिरवार थाना टीटी नगर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह बघेल थाना जहांगीराबाद, आरक्षक मुकेश सिंह थाना जहांगीराबाद, उप निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी थाना जहांगीराबाद, आरक्षक एहसान थाना जहांगीराबाद एवं प्रधान आरक्षक महेश शर्मा थाना हनुमान गंज शामिल हैं।

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »