29 Mar 2024, 15:26:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

शिवराज ने कोरोना से जंग जीते मरीजों से की बातचीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2020 12:37AM | Updated Date: Apr 19 2020 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल से कोरोना की जंग जीत का डिस्चार्ज होकर जा रहे छह व्यक्तियों से बातचीत की। वहां से आज कुल 28 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर को जा रहे हैं। चौहान ने कहा किया यह अत्यंत हर्ष एवं उत्साह का विषय है कि आपने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की है। कोरोना का मतलब है हिम्मत और साहस। मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं।
 
आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह परास्त कर देंगे। मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयंका से कहा कि आप पीड़ति मानवता की सेवा करके बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, आप वाकई बधाई के पात्र हैं। आपने डेडीकेटेड अस्पताल बना है तथा वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉ गोयंका ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में कुल 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214 की हालत एकदम अच्छी है तथा वे सभी डिस्चार्ज हो जाएंगे।
 
ठीक होकर घर जा रहे मरीज नरेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सर्दी जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना। यदि हम सकारात्मकता तथा हिम्मत रखें तो कोरोना को अवश्य परास्त कर लेंगे। स्वस्थ हुई डॉ रूबी खान ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना से कोई भी घबराए नहीं, यह छोटी सी बीमारी है ठीक हो जाती है, कोई दिक्कत नहीं होती। स्वस्थ हुए मरीज सौरभ पुरोहित ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा प्राप्त हुई, जिससे वे शीघ्र ही इस बीमारी से लड़कर एकदम ठीक हो गए हैं।
 
आज घर जा रहे हैं। उन्हें अस्पताल में घर जैसा माहौल मिला। स्वस्थ हुई डॉ रंजना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में कोरोना की व्यवस्थाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। अस्पताल में मुझे इतना अच्छा इलाज मिला कि मैं बता नहीं सकती। डॉक्टर्स एवं पूरे स्टाफ का व्यवहार अत्यंत सहयोगात्मक था। चौहान ने स्वस्थ हुए मरीज डॉ हिमांशु से भी बातचीत की। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »