19 Apr 2024, 14:31:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहॅुचा 69, अब तक...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2020 12:50AM | Updated Date: Apr 18 2020 12:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज ‘कोविड 19’ कोरोना वायरस से संक्रमित 146 नए मामले सामाने आने के बाद यह संख्या अब बढ़कर 1164 से 1310 हो गयी, जिसमें 69 लोगों की मृत्यु हुयी है। अब तक इस बीमारी से 68 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में इंदौर सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है, जहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या 707 से बढ़कर 842 हो गयी, जिसमें 47 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं, संक्रमितों में इंदौर के बाद भोपाल का नाम आता है, जहां अब तक इस बीमारी से 197 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 6 लोग अभी तक जान गवां चुके हैं, जो पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। इसके अलावा जबलपुर 13, ग्वालियर 6, शिवपुरी 2, उज्जैन 31, खरगोन 39, मुरैना, 14, छिंदवाड़ा 4, बड़वानी 22, बैतूल 2, विदिशा 13, श्योपुर 3, होशंगाबाद 19, खंडवा 33, रायसेन 8, देवास 18, धार 10, सागर 1, शाजापुर 5, मंदसौर 8, रतलाम 12, टीकमगढ 1, आगरमालवा, 4 तथा अलिराजपुर 1 में अब तक एक मरीज मिला है।

वहीं, प्रदेश में अब तक इससे 69 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं, जो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। भोपाल में 3, जबलपुर 5, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 6, खरगोन 4 तथा मुरैना के 7 मरीज हैं, जो ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हमने व्यापक सर्वे और टेसिंटग के माध्यम से 405 संक्रमित क्षेत्रों की पहचानकर उन्हें पूर्ण रूप से सील कर दिया है। इन संक्रमित क्षेत्रों में कुल 27 लाख 54 हज़ार व्यक्ति रह रहे हैं, जिनमें से 18 लाख 14 हज़ार व्यक्तियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से कोरोना टेसिंटग की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की हालात को लेकर समीक्षा बैठक में बताया कि हमने प्रदेश में कोरोना की टेसिंटग पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश में अभी तक 17650 कोरोंना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं जिनमें 1307 पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रभावित इलाकों में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से किया जा रहा है। टेसिंटग सैंपल्स विशेष विमान से दिल्ली भी भेजे गए, जिससे कि त्वरित रिजल्ट मिल सके। शासन द्वारा इंदौर पर विशेष ध्यान दिया गया है।

पूरे शहर को 11 जोन में बांटकर अधिकारियों को कार्य के लिए तैनात किया गया है। वहां 419 सर्वे  टीम के माध्यम से 4 लाख व्यक्तियों का कोरोना संबंधी सर्वे किया जा चुका है।  65 मेडिकल मोबाइल टीम कार्य कर रही है। इंदौर में अभी तक 5120 सैंपल लिए गए हैं। वहां सैंपल लेने की दर 2000 व्यक्ति प्रति 10 लाख है, जो अच्छी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव एवं इलाज के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हमारे पास पर्याप्त संख्या में टेसिंटग किड्स, पीपीई किड्स, एन95 मास्क, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की गोलियां, आॅक्सीजन सिलेंडर आदि है। प्रदेश में 246 कोविड केअर सेन्टर, 63 डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर तथा 25 डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाए गए हैं जहां कुल आइसोलेशन बेड की उपलब्धता 29975 तथा डेडीकेटेड अस्पतालों में कुल आईसीयू बेड की उपलब्धता 840 है, वेंटीलेटर्स की संख्या 993 है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »