19 Apr 2024, 23:12:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

बरसात के दिनों में Makeup को लॉन्ग लास्टिंग बनानें के आसान उपाय...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2021 3:11PM | Updated Date: Jun 27 2021 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बरसात में Makeup को Long Lasting बनाने के लिए आपको Makeup  प्रॉडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा। हम आपको बता रहे हैं ऐसे एक्सपर्ट टिप्स, जो मॉनसून में आपके Makeup को बनाएंगे ताजा,खूबसूरत और Long Lasting 

 
बरसात में Makeup को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिंग
 
1) बरसात में मेकअप से पहले 5-10 मिनट तक चेहरे पर बर्फ रगड़ें, ऐसा करने से आपका मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा।
 
2) बरसात में बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें यानी बरसात में लाइट वॉटरप्रूफ मेकअप करें।
 
3) बरसात में हैवी मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम्स, ऑयली फाउंडेशन्स और क्रीम बेस्ड कलर मेकअप करने से बचें।
 
4) बरसात में मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें।
 
5) बरसात में फाउंडेशन अप्लाई करने से बचें. आप इस मौसम में फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
6) बरसात में काजल लगाने से बचें, इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर लगाना बेस्ट ऑप्शन है।
 
7) बरसात में क्रीम के बजाय पाउडर आईशैडो लगाएं, इस मौसम के लिए शीयर और पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल बेस्ट है इसलिए आप भी ये शेड्स ट्राई कर सकती हैं।
 
8) बरसात में हो सके तो आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल न करें, इसके बजाय ब्रो ब्रश पर थोड़ा-सा हेयर जेल लगाकर अप्लाई करें. साथ ही
नियमित रूप से आईब्रो की थ्रेडिंग करवाती रहें, ऐसा करने से आपके ब्रोज़ शार्प और शेप में लगेंगे।
 
9) बरसात में लाइट ब्लश अप्लाई करें। क्रीम ब्लशर वॉटर फ्रेंडली होते हैं, इसलिए भीगने पर भी आपको सिर्फ टिशू से हल्के हाथों से थपथपाकर पोंछना होगा और आपका ब्लश वैसा ही लगेगा।
 
10) बरसात में क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक से दूर रहें। इस मौसम के लिए लॉन्ग लास्टिंग पाउडर मैट टोन्स या क्रीम मैट लिप कलर्स बेस्ट होते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »