25 Apr 2024, 22:54:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

15 अप्रैल से शुरू होगी 2023 Kia EV6 की बुकिंग! जाने नई कीमतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2023 8:47PM | Updated Date: Apr 6 2023 8:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

किआ इंडिया ने जून 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 को RWD और AWD वेरिएंट में पेश किया है। शुरुआत में, कंपनी ने मॉडल की केवल 100 यूनिट बनाएं थे, जिन्हें 12 शहरों में 15 डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा था। हालांकि, कंपनी ने पिछले सात महीनों में 400 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की है। अब, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने ऐलान किया है कि वो 15 अप्रैल से 2023 Kia EV6 के लिए बुकिंग लेना करना शुरू कर देगा।

इसके अलावा किआ 44 शहरों में 60 शोरूम तक अपने डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाएगी। यह सभी 60 आउटलेट्स के लिए 150kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क भी सेटअप करेगा। 2023 Kia EV6 GT लाइन RWD और GT लाइन AWD वेरिएंट की कीमत क्रमशः 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल 77.4kWh बैटरी पैक और सिंगल मोटर, RWD और डुअल मोटर, AWD सेटअप के साथ आती है। जहां इसका RWD वर्जन 229bhp की पावर और 350Nm का टार्क देने का दावा करता है, वहीं AWD वेरिएंट 325bhp की टॉप पावर और 605Nm का टार्क जनरेट करता है। AWD वेरिएंट 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। फास्ट 350kW डीसी चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक हो जाती है। होम चार्जिंग के लिए 22kW वॉल बॉक्स चार्जर मिलता है।

Hyundai Ioniq 5 के समान, Kia EV6 ब्रांड के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह रेंज-टॉपिंग जीटी-लाइन वैरिएंट नई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ऑगमेंटेड रियलिटी HUD, 10-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सराउंड व्यू कैमरा, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, 8 एयरबैग्स, ADAS और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पांच रंगों- मूनस्केप, याच ब्लू, स्नो व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और रनवे रेड में उपलब्ध है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »