19 Apr 2024, 17:51:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आज से महंगी हो रही Maruti Suzuki की कारें, जानें ग्राहकों की जेब पर कितना पड़ने वाला है असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2023 1:07PM | Updated Date: Jan 16 2023 1:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज से देश के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में से एक Maruti Suzuki की गाड़ियों को खरीदना महंगा साबित हो जाएगा। कंपनी से घोषणा की है कि 16 जनवरी, 2023 मॉडलों की कीमत में लगभग 1.1 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। मॉडलों की बढ़ती कीमत का जिम्मेदार कंपनी ने होने वाली मुद्रास्फीति और हाल की नियामक आवश्यकताओं को ठहराया गया है। वहीं, ये बढ़ोतरी सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी।

मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी के संकेत बीते साल दिसंबर में ही दे दिए थे। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि मुद्रास्फीति और नए नियमों के आने से लागत में बढोतरी हो रही है, इस वजह से लागत कम करने और आंशिक रूप से कीमतों में हुई बढ़ोतरी को ऑफसेट करने के लिए मॉडलों की कीमत को बढ़ाया जाएगा।जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में मारुति ने तीन बार अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया था। उस समय अधिकतम बढ़ोतरी 4.3 प्रतिशत तक हुई थी, जो करीब छह हजार रुपये तक थे। वहीं, बढ़ोतरी वाले महीने जनवरी, अप्रैल और जुलाई थे।

Maruti ने दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में अपने दो शानदार मॉडल्स जिम्नी, EVX SUV और Fronx को पेश किया है। मारुति जिम्नी को 5-डोर वाले मॉडल के रूप में लाया गया है जो कि एक ऑफ रोड एसयूवी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लाया जा रहा है। वहीं, Fronx एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में आई है, जिसे तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है।   EVX SUV कंपनी कि एक ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो 4x4 पावरट्रेन के साथ आई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »