26 Apr 2024, 04:50:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऑटो एक्सपो में पेश हुई MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार, जानें इसकी क्या है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2023 5:23PM | Updated Date: Jan 12 2023 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऑटो बाजार में कम समय में ग्राहकों के बीच जगह बनाने वाली कंपनी एमजी ने देश में शुरू हुए ऑटो एक्सपो में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार 'द 4 ईवी' को पेश किया है.एमजी इस नई हैचबैक कार (द 4 ईवी) को एमएसपी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। वहीं कंपनी की इस नई हैचबैक कार में कंपनी को 51kWh से 64kWh का दमदार पावर पैक देखने को मिलेगा। जिसकी ड्राइव रेंज 350km तक होगी।द फोर एविल डायमेंशनएमजी की इस कार की लंबाई 4.2 मीटर तक होगी, जो इस (द 4) इलेक्ट्रिक कार के केबिन को काफी जगह के साथ आरामदायक फील देगी। साथ ही इस कार का लुक आपको प्रीमियम हैचबैक का अहसास कराएगा।

एमजी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार के केबिन में नए डिजाइन के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसे अलग लुक देने के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साइज को छोटा किया गया है। वहीं इस कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन देखने को मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS सुरक्षा प्रणाली दी जाएगी। जो MG ZS जैसा हो सकता है।

एमजी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इस शानदार कार की कीमत का भी खुलासा किया है। जो शुरुआत में 14,72,800 रुपये होगा। महज कुछ सालों में MG ने भारतीय ऑटो मार्केट में जिस तरह से अपनी कारों की वजह से ग्राहकों के बीच जगह बनाई है, वह काफी इंप्रेसिव है और इसकी वजह MG कारों में दी गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है. जिसे वर्तमान में कार खरीदने वाला लगभग हर व्यक्ति महत्व दे रहा है। एमजी उन सभी सुविधाओं को अपनी कारों में पेश करने की कोशिश कर रहा है। जो एक लेटेस्ट कार में होना ही चाहिए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »