25 Apr 2024, 11:01:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

महिंद्रा की स्कॉर्पियो में हो गए कनफ्यूज? क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन में से कौन बेहतर जाने कोन Best है ?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 22 2022 4:46PM | Updated Date: Aug 22 2022 4:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

महिंद्रा अपनी पुरानी स्कॉर्पियो की जगह अब दो नई स्कॉर्पियो ले आई है. कंपनी ने पहले भारतीय बाजार में 2022 Mahindra Scorpio-N लॉन्च की, जो SUV का थर्ड-जेन अवतार है. इसके अलावा ओरिजिनल स्कॉर्पियो को भी अपडेट किया है, जिसे अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नाम दिया गया है. कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत भी एक जैसी ही रखी है. दोनों की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर आप भी एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने की सोच रहे हैं, तो हो सकता है दोनों गाड़ियों के बीच कनफ्यूज हो जाएं. यहां हम आपके लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic और Scropio N के बीच कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलना करने वाले हैं. आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी । 
 
Scorpio Classic vs Scorpio N डायमेंशन
 
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की लंबाई 4,456mm है, और यह 1,995mm ऊंची और 1,820mm चौड़ूी है।  इसका व्हीलबेस 2,680mm का है. वहीं बात स्कॉर्पियो-एन की बात करें तो यह 4,662mm लंबी, 1,917mm चौड़ी और 1,857mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2,750mm है।  स्कॉर्पियो क्लासिक में जहां 17 इंच के रिम्स हैं, वहीं स्कॉर्पियो-एन में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. 
 
Scorpio Classic vs Scorpio N इंजन और गियरबॉक्स
 
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन ऑप्शन- 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो-डीजल मिलता है. पहला इंजन 172 एचपी और 400 एनएम जेनरेट करता है, जबकि बाद वाला 200 एचपी और 380 एनएम का आउटपुट देता है.  ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो, इसे 2.2L mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. यह 130 एचपी और 300 एनएम आउटपुट देता है.  इसे केवल रियर-व्हील-ड्राइव के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में लाया गया है. स्कॉर्पियो-एन में 4WD लेआउट का ऑप्शन मिलता है.
 
Scorpio Classic vs Scorpio N फीचर्स
 
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन फीचर्स से भरी हुई है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, शॉक एब्जॉर्बर, एड्रेनोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 12-स्पीकर सोनी 3डी सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.  स्कॉर्पियो क्लासिक में फीचर लिस्ट बेहद लिमिटेड है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, TPMS, क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं है. देखा जाए तो स्कॉर्पियो एन में भले ही थोड़ा छोटाटचस्क्रीन डिस्प्ले है, लेकिन यह स्कॉर्पियो क्लासिक के बड़े डिस्प्ले से ज्यादा एडवांस है.
 
 
Scorpio Classic vs Scorpio N कीमत
 
दोनों की शुरुआती कीमत एक जैसी है, लेकिन टॉप वेरिएंट की कीमत में अंतर है. स्कॉर्पियो क्लासिक को सिर्फ दो ट्रिम्स में बेचा जाएगा. इसके बेस ट्रिम S की कीमत 11.99 लाख रुपये और टॉप ट्रिम S11 की कीमत 15.49 लाख रुपये है. जबकि स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यानी क्लासिक फीचर्स में तो थोड़ी कमजोर जरूर है, लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत भी स्कॉर्पियो-एन से कम है. 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »