28 Mar 2024, 15:51:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इस दिन लॉन्च होगी New Generation Honda Civic, जानिए मिलेगें दमदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 11 2021 1:57PM | Updated Date: Nov 11 2021 1:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। New Generation Honda Civic को फिलीपींस के बाजार के लिए लॉन्च टाइमलाइन दी गई है। होंडा कार्स फिलीपींस यानी एचसीपी 23 नवंबर को 11वीं जनरेशन की सिविक लॉन्च करेगी। एचसीपी कार को तीन ट्रिम्स- सिविक एस टर्बो सीवीटी, वी टर्बो सीवीटी और आरएस टर्बो सीवीटी में पेश करेगी। नई होंडा सिविक 11वीं जनरेशन का मॉडल है जो दुनिया की अब तक की सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है। होंडा फिलीपींस ने अभी तक “अधिक पावरफुल वीटीईसी टर्बो इंजन” के लिए किसी तरह के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। इस पावरफुल टर्बो इंजन को नए सिविक के हुड के नीचे देखा जाएगा लेकिन थाईलैंड के बाजार में बेचे जाने वाले मॉडल में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन मिलता है 176hp की मैक्सिमम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए रेट किया गया है। सिविक में होंडा सेंसिंग सूट की सुविधा होगी जिसमें कॉलोजन सप्रेसन ब्रेकिंग, लेन-डिपार्चर वार्निंग के साथ रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन-कीप असिस्टेंस, ऑटो हाई बीम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन और लो स्पीड के साथ अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल है।
 
सेफ्टी फीचर्स के लंबे सूट और बेहतरीन तरीके से डेवलप की गई नई जनरेशन की सिविक हाल ही में 5-स्टार ASEAN NCAP रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही है। सेडान ने 20।00 में से 18.16 नंबर और मोटरसाइकिल सेफ्टी (एमएस) कटेगरी में 10.39 नंबर हासिल किए हैं। न्यू-जनरेशन सिविक भी नए ASEAN NCAP 2021-2025 प्रोटोकॉल के तहत वैल्यूएशन किए जाने वाला Honda का पहला मॉडल बन गया है।जहां तक भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की बात है तो अभी तक इसकी कोई ऑफीशियल पुष्टि नहीं हुई है। यहां तक कि इसकी संभावना भी कम है कि नई सिविक को जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा। खासकर जब होंडा कार्स इंडिया ने पिछली जनरेशन के मॉडल को कम मांग के कारण बंद कर दिया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »