28 Mar 2024, 17:06:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Yamaha Fascino 125 FI व Maestro Edge 125, जानें कौन सा स्कूटर है बेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2021 3:06PM | Updated Date: Jul 23 2021 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज हम आपको मार्केट में हाल ही में Launch ऐसे ही 2 स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं साथ ही साथ इनकी पावर भी जबरदस्त है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये स्कूटर्स और क्या हैं इनकी खासियत। Hero Maestro Edge 125 स्कूटर को 72,250 रुपये (ड्रम ब्रेक) और Rs. 76,500 (डिस्क ब्रेक) के साथ 79,750 रुपये (कनेक्टेड वेरिएंट) में खरीदा जा सकता है। स्कूटर्स के इन सभी वेरिएंट्स की कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम हैं। Maestro Edge 125 'XSens Technology' के साथ 124.6cc BS-VI कम्प्लायंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन द्वारा संचालित है - जो 7000 RPM पर 9 BHP का पावर आउटपुट और 5500 RPM पर 10.4 NM का टॉर्क प्रदान करता है। फीचर्स की बात करें तो Maestro Edge 125 सेगमेंट फर्स्ट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हीरो कनेक्ट जैसे फीचर्स से लैस है जो आपके स्कूटर चलाने के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा। माएस्ट्रो एज 125 लॉन्चिंग के बाद से ही ऐसे ग्राहकों को आकर्षित किया है जो नवीनतम तकनीक और ट्रेंड चाहते हैं।
 
इस अपग्रेड के साथ, हीरो मोटोकॉर्प युवाओं और टेक एंथूज़िआस्ट लोगों के बीच पहुंच बनाने का काम कर रहा है। Maestro Edge 125 का कनेक्टेड वेरिएंट दो नए प्रिज्मेटिक रंगों - प्रिज़मैटिक येलो और प्रिज़मैटिक पर्पल में आता है। डिस्क संस्करण छह रंगों में उपलब्ध है - कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक। पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू, प्रिज़मैटिक येलो और प्रिज़मैटिक पर्पल। ड्रम वैरिएंट चार रंगों- कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और मैट टेक्नो ब्लू में उपलब्ध है।
 
Fascino 125 FI हाइब्रिड को के डिस्क ब्रेक मॉडल को 76,530 जबकि ड्रम ब्रेक मॉडल को 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में उतारा है। Yamaha Fascino 125 FI में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi) 125 cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है। जो 6,500rpm पर 8.2 PS की पावर और 5,000rpm पर 10.3nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल का डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। वहीं ड्रम ब्रेक वर्जन विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उतारा गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »