29 Mar 2024, 07:12:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

1 रु. में 10 km दौड़ेगी Nahak Electric Bicycle, जानें कब से शुरू होगी Home Delivery

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2021 3:50PM | Updated Date: Jul 6 2021 3:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद Nahak Motors ने हाल ही में Launch की गई 100 % Made In India Electric Bicycle  गरूड़ और ज़िप्पी की होम डिलीवरी शुरू 15 अगस्त से शुरू करने का ऐलान किया है जिसके बाद अब ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन  Electric Bicycles  की Price क्रमशः 31,999 और 33,499 रुपये तय की गई है। पहले चरण मे देश भर में Online Pre-Booking 2 July से 11 July 2021 के बीच की जाएगी। महज मात्र 2,999 रुपये में इन Electric Bicycle की बुकिंग की जा सकती है। Nahak Motors ने इन E-Cycles को खासतौर पर भारतीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। E-Cycles की लिथियम बैटरी तकरीबन 2 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद यह 10 पैसे में 1 किलोमीटर यानी 1 रुपये में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे नियमित पावर सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। ये E-Cycles  मिक्स्ड आयरन फ्रेम के साथ आएंगी।
 
Pre-Booking  के लिए उपलब्ध दोनों Models  गरूड़ और ज़िप्पी बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। इसमें ग्राहकों को रिमुवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेसंर टेक्नालेाॅजी को शामिल किया गया है। प्री-बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है, ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन करके अपनी पसंदीदा साइकिल को चुन सकते हैं। इसके बाद एक फाॅर्म भर कर महज 2999 रुपये का भुगतान कर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं को नाहक मोटर्स 13 जुलाई तक ई-साइकल डिस्पैच करने की पूरी जानकारी देगा और होम डिलीवरी 15 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी।
 
Nahak Motors की E-Cycles  खासतौर पर भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। चार्ज होने के बाद ई-साइकल 40 किलोमीटर की दूरी तय करती है, इस साइकिल को चलाने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। नाहक मोटर्स ने ऑटो एक्स्पो 2020 के दौरान भारत की दो पहली हाई-स्पीड स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिकबाईकों- P14 और RP 46 का Launch किया था। इन बाइकों की टॉप स्पीड 120km प्रति घण्टा है और एक बार चार्ज करने पर ये 150 से 180km की दूरी तय करती हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »