29 Mar 2024, 04:12:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नए इंजन के साथ लॉन्च हुई New CFMoto 650NK Bike, जानें क्‍या खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 2 2021 4:10PM | Updated Date: Jul 2 2021 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। CFMoto ने इंडिया में अपनी New 650 cc Bike और 650NK नेक्ड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इस Bike की शुरुआती कीमत 4.29 लाख रुपये रखी गई है। Bike को अपडेटेड BS6 इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है। New Bike की बात करें तो ये BS4-स्पेक मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपये महंगी हो गई है। कंपनी ने अपने अधिकृत डीलरशिप पर नए मॉडल की बुकिंग और टेस्ट राइड भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर रुपये 5,000 की टोकन राशि पर अपनी यूनिट बुक करवा सकते हैं। कंपनी वर्तमान में भारत में केवल पांच डीलरशिप संचालित करती है।
 
नवीनतम बीएस 6-कम्प्लायंट पावरट्रेन का आउटपुट अब पहले से काम हो गया। इसमें 649.3cc, इन-लाइन ट्विन इंजन लगाया गया है जो 8,250rpm पर 56hp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 54.4Nm का टार्क जेनरेट करता है। अगर बात करें पुराने BS 4-कम्प्लायंट इंजन की तो ये 9,000rpm पर 61hp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 56Nm का टार्क जेनरेट करता है।
 
मोटरसाइकिल पर हार्डवेयर किट को नए बीएस 6 मॉडल के लिए बरकरार रखा गया है और इस प्रकार इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सहित एक ही सस्पेंशन किट की सुविधा जारी है। ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे की तरफ ट्विन रोटार, पीछे की तरफ सिंगल डिस्क और डुअल-चैनल ABS है। नई CF 650NK के अलावा, कंपनी ने भारत में नई 650 MT और 650 GT बाइक लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इन दोनों मशीनों को नए बीएस 6-अनुपालन वाले पावरट्रेन के साथ भी अपडेट किया गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »