23 Apr 2024, 14:44:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honda Launch करेगा Electric SUV Prologue, सिंगल चार्ज में देगी शानदार रेंज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2021 3:52PM | Updated Date: Jun 29 2021 6:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Honda ने जानकारी दी है कि उसके पहले बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन का नाम Prologue होगा। कंपनी साल 2024 से इस कार की बिक्री शुरू करेगी। कंपनी ने साल 2040 से Carbon Neutrality का संकल्प लिया है जिसका मतलब ये है कि कंपनी Electric vehicles पर जोर-शोर से काम शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार ये Electric vehicle अच्छी-खासी रेंज देगा।
 
उत्तरी अमेरिका में, Honda चाहती है कि Battery-Electric Vehicle (BEV) और फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) 2040 तक अपनी बिक्री का 100% हिस्सा लें। इसके लिए कंपनी ने उत्तरी अमेरिका में New EV लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस दशक के आखिर से कंपनी अपनी इस EV पर काम शुरू कर देगी। Honda Prologue एक इलेक्ट्रिक SUV होगी जो साल 2024 से मार्केट में उतारी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV से जुड़ी हुई कोई भी तस्वीर और अन्य जानकारी सामने नहीं आई है हालांकि कंपनी आने वाले सालों में इससे जुड़ी जानकारियां सभी के साथ साझा कर सकती है।
 
आपको बता दें "Prologue" Honda और General Motors की साझेदारी के बाद पहला प्रोडक्ट्स होगा। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Honda Prologue जीएम के हाइली फ्लेक्सिबल ग्लोबल ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और कंपनी की ही अल्टियम बैटरी पर ही रन करेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »