26 Apr 2024, 02:04:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंतजार खत्म: Skoda Kushaq भारत में लॉन्च, Hyundai Creta और Kia Seltos से होगी टक्‍कर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2021 3:35PM | Updated Date: Jun 28 2021 3:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Skoda Kushaq एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Skoda Kushaq Price) 10.50 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनाया गया है। वहीं, इसका नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। लॉन्च (Skoda Kushaq Launch) के बाद भारतीय बाजार में इसका अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।
 
Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, और ट्रैपेजॉडियल LED फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके रियर में LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके एंट्री लेवल और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे। इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं। 
 
भारतीय बाजार में Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।
 
Skoda Kushaq की लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »