25 Apr 2024, 18:24:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री जून में 11 प्रतिशत बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2020 3:04PM | Updated Date: Jul 21 2020 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के बीच अच्छे मानसून और कृषि कार्यों में तेजी से जून महीने में देश में ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री 11 फीसदी बढ़ गई, हालाँकि अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट रही। ऑटोमोबाइल डीलर संघों के महासंघ (फाडा) द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, जून में यात्री वाहनों की बिक्री जून 2019 की तुलना में 38.34 प्रतिशत घटकर 1,26,417 इकाई और दुपहिया वाहनों की बिक्री 40.92 प्रतिशत घटकर 7,90,118 इकाई रह गई।
 
पिछले साल जून में देश में 2,05,011 यात्री वाहन और 13,37,462 दुपहिया वाहन बिके थे। फाडा ने बताया कि अन्य वाहनों से इतर ट्रैक्टरों की बिक्री में तेजी आई है। एक साल पहले के मुकाबले इस साल जून में 45,358 ट्रैक्टर बिके जो पिछले साल के 40,913 की तुलना में 10.86 फीसदी अधिक है। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 83.83 प्रतिशत कम रही जो यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार में अभी लंबा समय लग सकता है।
 
पिछले साल जून में जहाँ 64,976 वाणिज्यिक वाहन बिके थे, वहीं गत जून में यह आँकड़ा घटकर महज 10,509 पर आ गया। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 75.43 प्रतिशत कम होकर 11,993 इकाई रही। फाडा ने सरकार से आकर्षक स्क्रैपेज नीति लाने की माँग की है ताकि लोगों को पुराने वाहनों की जगह नये वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके - विशेषकर वाणिज्यिक वाहन के क्षेत्र में। उसने कहा है कि यदि लॉकडाउन दुबारा नहीं लगाया जाता है और अनलॉक की प्रक्रिया जारी रहती है तो जुलाई में जून की तुलना में वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »