19 Mar 2024, 13:08:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honda की सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream BS6 लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 2 2020 3:30PM | Updated Date: Jun 2 2020 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच होंडा ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Honda CD 110 Dream का BS6 मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस मॉडल को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में लॉन्च किया गया है इस मॉडल में इंजन अपडेट के अलावा कई फीचर्स ऐड किए गए हैं। कंपनी ने Honda CD 110 Dream के लुक्स में बदलाव किया है साथ ही इसमें नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश अलॉय वील्ज दिए गए हैं इसकी सीट को 15 mm ज्यादा लंबा किया गया है. होंडा के अन्य बीएस6 टू-वीलर्स की तरह CD 110 Dream में भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर दिया गया है।
 
अगर इंजन की बात करें तो होंडा CD 110 Dream में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में ही किया गया है. इसमें अब बीएस6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा का ये मॉडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है इसमें बीएस6 कम्प्लायंट CD 110 Dream के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं।
 
Honda CD 110 Dream को कंपनी ने कुल 8 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिनमें 4 कलर स्टैंडर्ड वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में दिए गए हैं स्टैंडर्ड वेरियंट बाइक ब्लू के साथ ब्लैक, केबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि डीलक्स वेरियंट ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर के ऑप्शन में अवेलेबल है। वहीं कीमत की बात की जाए तो ये बाइक होंडा की सबसे सस्ती बाइक है इसके दो वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है BS6 Honda CD 110 Dream स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 64,505 रुपये है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,505 रुपये तय की गई है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »