28 Mar 2024, 22:32:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस कंपनी ने बाजार में लॉन्च किया धांसू स्कूटर, जानिए कीमत और खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2020 3:08PM | Updated Date: May 23 2020 3:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल जगत की कंपनियां कोरोना वायरस के बीच अपनी सेल बढ़ाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रहीं हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 64,990 रुपये यह है। यह इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को Aeris Communications की पार्टनरशिप में डिवेलप किया है। 

Aeris Communications का हेडऑफिस सैन जोस कैलिफोर्निया में है, जबकि इस स्कूटर के लिए इसका कंट्री-ऑफिस दिल्ली-एनसीआर में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड है, जिसके माध्यम से स्मार्ट वीइकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस किया जा सकता है। स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर हैं। इसमें एक अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जो टो अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है।

फुल चार्ज पर चलेगा कितनी दूर?

BattRE का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V 24Ah लीथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है, जो BLDC हब मोटर को पावर देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी अधिकतम रेंज 65 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब ढाई घंटे का समय लगेगा। BattRE gps:ie का वजन 60 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। तो दोनों तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में अजस्टेबल कॉइलओवर सस्पेंशन हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »