23 Apr 2024, 12:17:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai की इस किफायती कार पर कंपनी दे रही भारी छूट, देखें ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2020 3:07PM | Updated Date: May 17 2020 3:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Hyundai एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों की पेशकश करती है। मार्केट में Hyundai इस समय अपनी किफायती हैचबैक कारों में से एक Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर आकर्षक ऑफर दे रही है। अगर आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ऑफर और कीमत : ऑफर की बात की जाए तो Hyundai इस समय अपनी ऑफिशियल साइट पर Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर 25,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। यानी कि अगर आप इस समय इस हैचबैक कार को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। कीमत के मामले में Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 504,990 रुपये है।

इंजन और पावर : इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios इंजन के मामले में दो ऑप्शन में आती है। इसमें पहला 1197cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं इसमें दूसरा 1186cc का डीजल इंजन हैजो कि 4000 Rpm पर 73.97 Hp की पावर और 1750-2250 Rpm पर 190.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में Grand i10 Nios पेट्रोल में MT 20.7 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 20.5 किमी का माइलेज दे सकती है। वहीं डीजल वेरिएंट MT 26.2 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और AMT 26.2 Km का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन : डाइमेंशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm, व्हीलबेस 2450mm, सीटिंग कैपेसिटी और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »