20 Apr 2024, 04:48:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ड्रूम ने फ्रेंचाइजी के जरिये जर्म शील्ड सेवाएं पेश की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2020 12:16AM | Updated Date: May 12 2020 12:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में ऑटोमोबाइल तथा रियल एस्टेट के लिए टेक-ड्रिवन एंटीमाइक्रोबियल कोटिंग जर्म शील्ड सर्विस के सफल लॉन्च के बाद ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन प्लेटफार्म ड्रूम ने राष्ट्रीय स्तर पर इस सेवा के लिए फ्रेंचाइजी की पेशकश की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर, छोटे या बड़े व्यवसाय मालिकों से लेकर ऑटो डीलर, ऑटो रिपेयर शॉप्स और फेसिलिटी मैनेजमेंट कंपनियों तक, कोई भी जर्म शील्ड सर्विस की फ्रेंचाइजी ले सकता है और इसे अपने सर्विस पोर्टफोलियो में जोड़ सकता है। ड्रूम की योजना 2020 में 200 फ्रेंचाइजी देने की है, जो विशेषत: भारत के टॉप 20 शहरों में होंगे।
 
फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत सभी ऑपरेशंस टेक्नोलॉजी-ड्रिवन हैं। प्रभावी सर्विस डिलीवरी के लिए ड्रूम के इन-हाउस मोबाइल, एआई और आईओटी आधारित सेवाओं का लाभ लिया गया है। इसके साथ ही फील्ड ओपनिंग्स के लिए मैपिंग टेक्नोलॉजी और अच्छी तरह से परिभाषित प्रक्रियाएं, एनालिटिक्स, ट्रैंिकग और अन्य सभी चेक्स व बैलेंस के साथ आवश्यक कदम और कार्य शामिल है।
 
इन नए ऑफर्स को अपनाने में फ्रेंचाइजी की मदद के लिए, ड्रूम पूरा और व्यापक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा, जिसमें 21वीं सदी के टेक्नोलॉजी स्टैक, स्टोर ब्रांडिंग, कच्चा माल, उपकरण, प्रशिक्षण, सेटअप, मार्केटिंग सामग्री, कोलेटरल, ऑनगोइंग सपोर्ट और सभी मासिक सप्लाई जैसे तत्व शामिल हैं। कंपनी फ्रेंचाइजी को एक स्टैंडर्ड इको निंजा प्रशिक्षण देगी जिससे उन्हें अपने ग्राहकों और हितधारकों के लिए जर्म शील्ड सर्विस देने में मदद मिलेगी।
 
इसके अलावा प्रत्येक फ्रेंचाइजी ऑर्डर बुक करने और इको ऐप पर उपभोक्ताओं को रिपोर्ट जारी करने के लिए एक व्यापक टेक्नोलॉजी असिस्टेंट से लैस होगी। ड्रूम के पास पहले से ही पूरे भारत में हजारों इको निंजा का विशाल नेटवर्क है जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में 250,000 से अधिक ऑटोमोबाइल का निरीक्षण और सर्टिफिकेशन किया है। जर्म शील्ड फ्रेंचाइज मालिक इको निंजा के इस नेटवर्क का लाभ उठाकर सरफेस पर एंटीमाइक्रोबियल कोटिंग की मांग बढ़ाने और स्टाफ की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »