20 Apr 2024, 04:11:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा मोटरसाइकिल की डीलरों की मदद की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2020 12:34AM | Updated Date: Apr 10 2020 12:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के मद्देनजर अपने डीलरों को मदद करने की योजना तैयार की है जिसके तहत कंपनी बीएस 6 वाहनों के स्टॉक पर 21 दिनों के ब्याज का भुगतान के साथ ही दिल्ली एनसीआर में बीएस 4 वाहनों के स्टॉक के पुनर्खरीद करेगी। कंपनी ने गुरूवार को यहां जा री बयान में कहा कि देश भर में लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह चल रहा है।
 
कोविड-19 महामारी के चलते अप्रत्याशित स्थिति के बीच उसने देश भर में अपने सेल्स एवं सर्विस बिज़नेस पार्टनरों को सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है। देश भर में लॉकडाउन और अनिश्चित स्थिति के बीच, कोविड-19 का डीलर पार्टनरों के कारोबार पर बुरा असर हुआ है, 16 महीनों से चल रही मंदी के कारण उद्योग जगत पहले से दबाव में था।
 
उसने कहा कि इस मुश्किल समय में होंडा द्वारा अपने डीलरों को सहयोग देने के लिए किए जाने वाले कुछ उपायों में  सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स में इन्सेंटिव और रीइम्बर्समेन्ट का अग्रिम भुगतान, कुछ डीलरों, मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर के डीलरों के पास बची बिना बिकी बीएस4 इन्वेंटरी को वापस खरीदना और 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान बीएस 6 इन्वेंटरी (फिज़िकल और ट्रांज़िट) की ब्याज लागत का पूर्ण वहन करना शामिल है।  इससे पहले कंपनी ने उन उपभोक्ताओं के लिए समयसीमा में 2 महीनों के विस्तार की घोषणा की थी, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी लॉकडाउन के दौरान (15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच) तय थी। होंडा ने अपने आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों एवं सेवा प्रदाताओं के लिए करीब 1700 करोड़ रुपये के भुगतान भी जारी किए। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »