24 Apr 2024, 23:42:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नई बजाज डोमिनर 250 भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2020 3:05PM | Updated Date: Mar 13 2020 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू बाइक डोमिनर 250 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने डोमिनर 250 दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए रखी है। खास बात यह है कि डोमिनर 250 बाइक डोमिनर 400 का छोटा रूप है और इसकी कीमत भी उससे करीब 30 हजार रुपये कम है।  बजाज डोमिनर 250 बाइक के साथ भी सफलता की वही इबारत लिखना चाहती है जो उसने Dominar 400 के साथ मिली थी। मार्केट में इसका मुकाबला यामाहा FZ-25, सुजुकी जिक्सर 250 और KTM 250 Duke जैसी बाइक्स से होगा। 

यहां हम आपको इस छोटी डॉमिनार के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में एक 248.77सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी मोटर इनक्लूड है, जो केटीएम के 250सीसी इंजन पर बेस्ड है। बजाज ने हालांकि अपनी ट्विन स्पार्क टेक्नोलोजी को इंटीग्रेट करने के लिए मोटर को ट्वीक किया है। सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से लिंक्ड मोटर 26.6बीएचपी और 23.5एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। आस्ट्रियन ब्रैंड की क्वार्टर नेक्ड रोडस्टर इन कंपेरिजन 29.6बीएचपी और 24एनएम प्रोड्यूस करती है। नई बजाज डोमिनर 250 की टक्कर सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा एफजेड25 से होगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »