19 Apr 2024, 10:52:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai की शानदार का Verna की 25,000 रुपये से बुकिंग शुरू, जानिए कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2020 12:36AM | Updated Date: Mar 13 2020 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई कार 2020 BSVI Verna की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। Hyundai ने कंपनी Hyundai ने अपनी नई कार 2020 BSVI Verna की बुकिंग करवाने हेतु Hyundai की वेबसाइट और देश के सभी डीलरशिप के जरिए ग्राहक 25,000 रुपये देकर Hyndai Verna को बुक कर सकते है। नई Verna Hyundai की ब्लूलिंक कनेक्टिविटी (Hyundai's BlueLink Connectivity) सॉल्यूशन के साथ आने का अनुमान है।

यह देश की पहली इंटरनेट कनेक्टिविटी मिड-साइज सेडान और Hyundai की चौथी कार होगी। भारत में नई Verna की टक्कर होंडा सिटी (Honda City), स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) से होगी. 2020 Hyundai Verna की कीमत 8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है। फ्रेश लुक देने के लिए कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं।

नई Hyundai Verna फ्रंट में नई क्रोम फिनिश ग्रिल, नए LED हेडलैम्प और फॉग लैम्प, रिडिजाइन्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और नया बंपर दिया गया है। साइड से कार लगभग मौजूदा मॉडल की तरह ही दिख रही है। हालांकि, इसमें नए ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय वील्ज और सिल्वर डोर हैंडल हैं। नई Verna में BS-6 1.0 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन Hyundai की Aura, Venue और Nios में भी लगा है।

1.0 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा अन्य दो इंजन में 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन शामिल है। दोनों इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. पेट्रोल इंजन 115PS और 114Nm टॉर्क जेनरेट करने का अनुमान है। वहीं, डीजल इंजन 115PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेरनेट करती है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »