29 Mar 2024, 12:05:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, अनोखे फीचर्स....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 5 2020 11:41AM | Updated Date: Mar 5 2020 11:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घरेलू मार्केट में दमदार और शानदार लुक के साथ नई बाइक पेश की है। कंपनी ने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए अपनी नई BS6 Classic 350 को आखिरकार लॉन्च कर दी है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। 

BS6 इंजन वाला मॉडल BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगा है। यानी यह अब लॉन्च हुए सिंगल चैनल ABS वाले मॉडल की कीमत इससे 8,000 रुपये कम है। BS6 Royal Enfield Classic 350 के पावर और स्पेशिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5250 RPM पर 19.1 HP की पावर और 4000 RPM पर 28 NM टॉर्क जेनरेट करता है। 

नई बाइक 1390 mm व्हीलबेस, 135 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 2160 mm लंबाई, 790 mm चौड़ाई, 1090 mm ऊंचाई, 194 किलो कर्ब वेट और 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में बाइक के स्टार्ट करने की क्षमता को बेहतर करने में मदद करेगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है। इस बाइक में ऐश, चेस्टनट रेड, रेडडिच रेड तीन नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »