26 Apr 2024, 03:21:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बीएस6 हीरो सुपर स्पलेंडर लॉन्च, कीमत और फीचर्स...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2020 12:35PM | Updated Date: Mar 1 2020 12:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। हीरो ने सुपर स्प्लेंडर के दो वेरिएंट्स के बीएस6 कंप्लिएंट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67300 रुपए और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70800 रुपए है। अब तक हीरो सुपर स्प्लेंडर सिर्फ ड्रम ब्रेक वेरिएंट में अवलेबल था, जिसकी कीमत 60700 रुपए थी। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। इसका मतलब है कि बीएस6 हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत करीब 7000 रुपए ज्यादा है। बीएस6 हीरो सुपर स्प्लेंडर को एक 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन पावर देता है, जो 7500 आरपीएम पर 10.73 एचपी और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है।
 
मोटरसाइकिल सिर्फ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से ही बेनेफिटेड नहीं है, बल्कि यह अब मोर पावर व टॉर्क प्रोड्यूस करती है। ओल्डर बाइक 9 एचपी और 10.35 एनएम जनरेट करती थी। इंजन अब एक न्यू 5 स्पीड गियरबॉक्स से भी मैटेड है, जबकि पुरानी बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन था। इसके अलावा बाइक में कुछ अन्य मैकेनिकल चैंजेज भी हैं। बीएस6 हीरो सुपर स्प्लेंडर में एक ऑल न्यू चेसिस है और बाइक इनक्रीज्ड सस्पेंशन ट्रेवल भी ऑफर करती है, जो फ्रंट पर पहले से 15 एमएम और रियर पर 7.5 एमएम ज्यादा है।
 
सीट भी 45 एमएम लोंगर और ग्राउंड क्लीयरेंस 30 एमएम ज्यादा है, जो इसे इंप्रेसिव 180 एमएम तक ले जाता है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट के एडिशन के साथ बीएस6 सुपर स्प्लेंडर में अब एक 240 एमएम फ्रंट डिस्क और एक 130 एमएम रियर ड्रम ब्रेक है और बाइक सीबीएस से इक्विप्ड है। इसमें एडिशनल मैटेलिक नेक्सस ब्ल्यू कलर इन एडिशन टू ग्लेज ब्लैक, हैवी ग्रे और कैंडी ब्लेजिंग रेड स्कीम्स हैं जो ऑलरेडी सेल में थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »